NEWS

नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत जिला जेल में कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी

देवास, 28 जुलाई 2025/ प्रदेश सहित जिले में नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। देवास जिले में “नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे ने बताया कि अभियान के तहत जिला जेल देवास में कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर नुक्कड नाटक, डांस, कविता, भाषण एवं रेली सहित विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने नशे की लत के मानसिक और शारीरिक प्रभावों पर चर्चा की और बंदियों को इससे छुटकारा पाने के उपाय बताए। जेल प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 450 बंदियों ने भाग लिया और नशा छोड़ने का संकल्प लिया। जेल अधीक्षक ने कहा नशा सिर्फ शरीर को नहीं आत्मा को भी बंदी बना लेता है। हम चाहते हैं कि बंदी न सिर्फ सजा काटे, बल्कि जीवन को एक नई दिशा भी दें। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में जेल परिसर में नियमित रूप से ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अभियान के माध्यम से बंदियों में सकारात्मक सोच और आत्मनिर्भरता का भाव जागृत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है।

Back to top button