NEWS

डायल 100 जागरूकता अभियानम.प्र. राज्य की महत्वकांक्षी योजना डायल-100 जिसकी सहायता से प्रदेशभर में लाखों लोगांें को सहायता पंहुचाई गयी है

पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर देवास के निर्देशन में जिला देवास के स्कूली छात्र-छात्राओं में डायल-100 के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम लोहारपिपलिया, महारानी राधाबाई कन्या माध्यमिक विद्यालय देवास एवं महारानी राधाबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास में म.प्र. पुलिस द्वारा एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस से संबंधित सेवांए और आपातकालीन स्थिति में संकटग्रस्त लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करन के बारे में बताया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को बताया गया कि आप, परिवारजन या अन्य कोई व्यक्ति किसी मुसीबत में हो तो राज्य में कहीं से भी 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। यह एक टोल फ्री सेवा है।


उक्त कार्यक्रम में टी.आई. थाना नाहर दरवाजा श्रीमति मंजू यादव, निरीक्षक(रेडियो) श्री जितेन्द्र कुमार शाक्य, उप निरीक्षक(रेडियो) श्री दीपेन्द्र सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक (रेडियो) श्री गुलशन सोनी, डिस्ट्रिीक्ट सुपरवाईजर डायल-100 देवास श्री आशीष पटेल एवं आरक्षक(रेडियो) श्री राहुल पटेल द्वारा डायल-100 की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया । साथ ही विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को डायल-100 प्रचार-प्रसार हेतु बेग प्रदान किया गया एवं विद्यालयों के प्राचार्य को को डायल-100 ट्राफी प्रदान की गयी।

Back to top button