NEWS

प्रेम प्रशंग को लेकर हत्या। आरोपी अभी फरार तहसील आष्टा

जावर।।।। दिनांक 22/11/24 को ग्राम बमुलिया रायमल मे पुराने प्रेम प्रंसग को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ, जिसमे एक पक्ष मे संगीता बाई को चोटे आई व अंबाराम मालवीय को चाकु से सीने पर मारा जिस पर खून निकलने लगा तो परिजन सिविल अस्पताल जावर लेकर गये जहा डाक्टर अमित माथुर के द्वारा उपचार के दौरान अंबाराम मालवीय को मृत घोषित किया। जिस पर सभी आरोपीगण 01. हरिओम उर्फ हरीश मालवीय 02. रोहित मालवीय 03. बीरमल मालवीय 04. विक्रम मालवीय निवासीगण बमुलिया रायमल अभी फरार है जिस पर थाना जावर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया विवेचना मे लिया जाकर मृतक का पीएम कराया गया । व आरोपीगणो की तलाश हेतु जावर पुलिस द्वारा प्रथक प्रथक टीम तैयार की जाकर तलाश की जारी है पांच दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर जावर पुलिस अपराधियों 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई जब हमारे द्वारा थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि अभी अपराधियों के मोबाइल बंद है उसे कारण हम उन्हें पकड़ नहीं पा रहे हैं क्या जावर पुलिस मोबाइल भी रिपेयर नहीं कर पा रही है क्या मध्यप्रदेश में इतनी साइबर सील होने के बाद भी आरोपी फरार वहीं मृत्यु परिवार न्याय की गुहार लग रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन 5 दिन होने के बाद भी अपराधी फरार अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाए वहीं मृत्यु परिवार बता रहे हैं कि हमारी जान को भी खतरा है अब देखना होगा की जावर पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार करते हैं

विक्रम सिंह बामनिया

Back to top button